गर्लफ्रेंड से बीवी बनने पर सोनारिका भदौरिया ने जो कहा उसका यह दूसरा पक्ष भी जान लें
Advertisement
trendingNow12119678

गर्लफ्रेंड से बीवी बनने पर सोनारिका भदौरिया ने जो कहा उसका यह दूसरा पक्ष भी जान लें

Transition From Girlfriend To Wife: सालों किसी लड़के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद उसके साथ शादी के बंधन में बंधना हर लड़की का सपना होता है. इसमें कोई दोराय नहीं  सोनारिका भदौरिया के लिए अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना एक बड़े सपने के सच होने जैसा है. 

गर्लफ्रेंड से बीवी बनने पर सोनारिका भदौरिया ने जो कहा उसका यह दूसरा पक्ष भी जान लें

'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अपने बिजनेस मैन बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ 18 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंध गयी हैं. लगभग 9 साल रिलेशनशिप में साथ रहने के बाद एक्ट्रेस ने शादी का फैसला किया. वह इस रिश्ते को लेकर बहुत खुश हैं, जिसे जाहिर करते हुए उन्होंने मीडिया में यह कहा कि वह गर्लफ्रेंड से बीवी बनने के ट्रांजिशन को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं.

इसमें कोई दोराय नहीं कि हर लड़की एक दिन अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने का सपना देखती है. गर्लफ्रेंड से बीवी बनने का सफर हर लड़की के लिए खुशियों और एक्साइटमेंट से भरा होता है. लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष भी है जिसे हम भूल जाते हैं. ऐसे में यदि आपको भी गर्लफ्रेंड से बीवी बनाना आसान लगता है तो इन चीजों के बारे में एक बार जरूर सोच लें.

गर्लफ्रेंड से बीवी बनने के बाद बदल जाएंगी ये चीजें-

छोटी-छोटी चीजों पर बहस 

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच ज्यादातर होने वाले बहस ऐसे होते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं होता है. लेकिन यदि इसी चीज को शादी के बाद भी अगर कपल्स जारी रखते हैं तो रिश्ता खराब होने लगता है. 

फैमिली में करना होगा एडजस्ट

बॉयफ्रेंड की फैमिली में एडजस्ट करना आपके शादी के लिए बहुत जरूरी होता है. यदि आप यह सोच रही हैं कि शादी के बाद हर बार आपका बॉयफ्रेंड अपनी फैमिली में आपको डिफेंड करेगा तो यह आपकी गलती है. आपको कई सारी चीजों के साथ खुद एडजस्ट करना पड़ेगा.

साथ रहना हो सकता है बोरिंग

जब हम किसी से दूर होते हैं, तो उसके साथ रहने का ख्वाब बहुत अच्छा लगता है. लेकिन रहने पर कई सारे चीजें बदलने लगती हैं. ऐसा आपके साथ बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद हो सकता है.

बदल जाती है प्राथमिकता

शादी से पहले जहां कपल के लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताना ही पहली प्राथमिकता होती है, वहीं शादी के बाद इसकी जगह जरूरतें ले लेती हैं. कई बार कपल्स एक ही घर में रहकर भी ऐसे मूवमेंट को नहीं क्रिएट कर पाते हैं जो वह गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड रहने पर आसानी से कर पाते थें.
 

Trending news