फ्रिज कभी नहीं लगेगा गंदा और बदबूदार, इन हैक्स की मदद से हमेशा रखें रेफ्रिजरेटर को नया
How To Clean Fridge: फ्रिज को साफ करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है लेकिन फिर भी ज्यादातर घरों में रेफ्रिजरेटर गंदे और बदबूदार ही रहते हैं. ऐसे में यदि आपके घर का फ्रिज भी गंदा रहता है तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं.
आज के समय में खाने को फ्रेश रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल लगभग हर घर में हो रहा है. लेकिन तब भी इसके रखरखाव को लेकर ज्यादा अवेयरनेस लोगों में नहीं है. जिसके कारण कई लोगों को फ्रिज की सफाई को मेंटेन रखना बहुत मुश्किल लगता है.
ऐसे में यदि आपका फ्रिज भी सफाई करने के दो-तीन बाद ही गंदा और बदबूदार हो जाता है, तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इतना ही नहीं इन टिप्स की मदद से आप अपने फ्रिज को लंबे समय तक नए जैसा चमकाकर रख सकते हैं.
टेंपरेचर सेटिंग
बैक्टीरिया के विकास को धीमा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि भोजन लंबे समय तक ताजा रहे, अपने फ्रिज का तापमान हमेशा 35-38 ° F (1.6-3.3 ° C) के बीच रखें. इससे खाने की सड़ने से होने वाली बदबू की समस्या कंट्रोल रहती है.
फूड स्टोरेज
बचे हुए सामान को रखने के लिए हमेशा एयर टाइट और साफ कंटेनर का ही उपयोग करें. इससे खाना अच्छी तरह से फ्रेश रहता है. साथ ही निकालते या रखते समय इनके गिरने का जोखिम कम होता है जिससे फ्रिज ज्यादा साफ और व्यवस्थित नजर आता है.
ऐसे खत्म करें बदबू
फ्रिज से आ रही बदबू को खत्म करने के लिए उसे रोज साफ करने की जरूरत नहीं है. आप बेकिंग सोडा की मदद से उसकी स्मेल को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए फ्रिज में बेकिंग सोडा का एक खुला डिब्बा रखें. इसे हर 3 महीने में बदलें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.