ऊन के कपड़े सर्दियों में बहुत आरामदायक और गर्म होते हैं, लेकिन इन्हें साफ रखना थोड़ा मुश्किल होता है. खासतौर पर अगर इन कपड़ों पर दाग लग जाए तो उन्हें हटाना और भी चैलेंजिंग हो जाता है, क्योंकि ऊन बहुत नाजुक होता है. ऐसे में इसे घिसने से फटने का खतरा होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर, ऊन के कपड़े धोने में यदि सावधानी नहीं बरती जाती तो वे सिकुड़ सकते हैं या उनका रंग भी खराब हो सकता है. ऐसे में यह जरूरी है कि दाग हटाने के लिए सही तकनीक और सामग्री का इस्तेमाल करें. ऐसे में इस लेख में हम आपको ऊन के कपड़ों से दाग हटाने के कुछ बेहतरीन और तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने स्वेटर बिना किसी डैमेज बेदाग बना सकते हैं-


स्वेटर से दाग हटाने के उपाय-


- जब भी ऊन के कपड़े पर कोई दाग लगे, तो उसे तुरंत साफ करें. दाग को जितना जल्दी संभव हो उतना जल्दी धोना बेहतर रहता है, क्योंकि समय के साथ दाग कपड़े में घुस जाता है और उसे हटाना मुश्किल हो सकता है. दाग लगने के तुरंत बाद उसे हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें, ताकि दाग फैलने न पाए.


- ऊन के कपड़े बहुत नाजुक होते हैं, इसलिए इन्हें धोने के लिए हमेशा हल्के और ऊन के कपड़ों के लिए बने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. इसे गुनगुने पानी में डालकर कपड़े को अच्छे से धोएं. कभी भी ऊन के कपड़े में रगड़-रगड़कर या ज्यादा जोर से धोने का प्रयास न करें.


-  सिरका एक प्रभावी नेचुरल क्लीनर है जो दाग हटाने में मदद करता है. अगर ऊन के कपड़े पर तेल या अन्य ग्रीसी दाग लगे हों, तो सफेद सिरका और पानी का मिश्रण तैयार करें. एक कप पानी में एक छोटा चम्मच सफेद सिरका मिलाएं, फिर इस मिश्रण से दाग वाले स्थान को हल्के से थपथपाकर साफ करें. सिरके का प्रयोग दाग को धीरे-धीरे हटाने में मदद करता है.


- बेकिंग सोडा दाग हटाने के लिए एक और बेहतरीन घरेलू उपाय है. एक चम्मच बेकिंग सोडा को एक कप पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को दाग पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथ से रगड़ते हुए धो लें. बेकिंग सोडा न केवल दाग को हटाता है, बल्कि कपड़े में ताजगी भी बनाए रखता है.  

इसे भी पढ़ें- सूखने के बाद कपड़ों में रह जाते हैं डिटर्जेंट के धब्बे, सफेद दागों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये ट्रिक्स


 


- ऊन के कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी में धोएं. क्योंकि गर्म पानी ऊन के कपड़े को सिकुड़ने का कारण बन सकता है. ठंडा पानी दाग हटाने के लिए ज्यादा प्रभावी होता है और कपड़े की गुणवत्ता को बनाए रखता है. अगर दाग ज्यादा जिद्दी है, तो आप दाग वाले हिस्से को पहले हल्के से गीला करके फिर डिटर्जेंट लगाकर धो सकते हैं.  


- धोने के बाद ऊन के कपड़े को हमेशा हवा में सुखाएं, लेकिन उन्हें सीधी धूप में न रखें. ऊन की धूप में सिकुड़ने की संभावना होती है. कपड़े को एक समतल जगह पर रखें और उसकी नेचुरल आकर बनाए रखें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.