US Woman Wakes Up After 5 Year Of Coma: जब जबरदस्त सड़क हादसे के बाद कोई इंसान कोमा में चला जाए, तो उसका होश में लौटना बेहद मुश्किल लगता है, लेकिन मां की दुआएं और उनका साथ कभी-कभी नामुमकिन को भी मुमकिन बना देता है. ऐसा ही अजूबा हुआ अमेरिका में जिसे सुनने के बाद हर कोई इस बात पर यकीन कर पाएगा कि इलाज के साथ-साथ इमोशनल टच कितना जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अचानक कोमा से लौटी जेनिफर


अमेरिका के मिशिगन में एक महिला  जेनिफर फ्लेवेलेन (Jennifer Flewellen) का सितंबर 2027 में कार एक्सिडेंट हो गया था, जिसके बाद वो कोमा में चली गई थी, उनकी रिवकरी के चांसेज काफी कम थे, लेकिन 5 साल बाद ऐसा चमत्कार हुआ जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. 25 अगस्त 2022 को जेनेफिर अचानक तब जागी जब उसकी मां ने एक मजेदार जोक सुनाया और वो हंसने लगीं.


'सपना हुआ सच'


पीपल मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में जेनिफर फ्लेवेलेन की मां पेगी मींस (Peggy Means)  ने कहा, 'जब वो जागी तो, तो मैं पहले घबरा गई, क्योंकि वो हंस रही थी, जैसा कि उसने पहले कभी नहीं किया था. हर सपना सच हुआ, आज मैं कहा कि जो दरवाजे बंद हो गए थे, जिसकी वजह से हम दूर हो गए थे, वो खुल गए और हम वापस आ गए'


अभी भी बेड रिडेन हैं जेनिफर


जेनिफर फ्लेवेले कोमा से वापस होश में तो आ गई हैं, लेकिन वो अभी भी बोलने और चलने-फिरने को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है. उनके लिए हैंडीकैप वैन दिलाने को लेकर कैंपेन चलाया जा रहा है, जेनिफर की मां ने बताया, 'वो जाग तो गई है, लेकिन पूरी तरह से नहीं. वो बोल नहीं सकती है, लेकिन वो सिर हिला रही है. शायद वो अभी ज्यादातर वक्त नींद में रहेगी लेकिन जैसे जैसे महीने बीतेंगे, वो ज्यादा ताकतवर और जागी हुई नजर आएगी.'



प्रोग्रेस की उम्मीद


मिशिगन (Michigan) शहर के मैरी फ्री बेड रिहैबिलिटेशन हॉस्पिटल (Free Bed Rehabilitation Hospital) के फिजीशियन डॉ. राल्फ वॉन्ग (Dr. Ralph Wang) ने कहा, 'वो सिर्फ जागी नहीं है, लेकिन प्रोग्रेस भी कर रही है, हो सकता है कि 1 से 2 फीसदी मरीज होश में आने के बाद इतनी दूर तक प्रोग्रेस कर पाते हैं.'


बेटे का फुटबॉल मैच देखा


होश में आने के बाद जेनिफर फ्लेवेलेन (Jennifer Flewellen) अपने बेटे जूलियन (Julian) के फुटबॉल मैच देखने आई. जूलियन ने कहा, 'वो मेरी सबसे बड़ी सपोर्टर रही हैं, उनकी तरफ से चीयर करना मेरे लिए गजब का अनुभव रहा. जूलियन उस वक्त 11 साल का था जब उसकी मां जेनिफर कोमा में चली गई.