How To Use Kesar For Beautiful Skin: केसर का इस्तेमाल अक्सर स्किन को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. कुछ लोग इसे दूध में मिलाकर पीते हैं. कुछ लोग मिठी चीजों में मिलाकर खाते हैं. हालांकि इसका फायदा कैसे भी मिल सकता है अगर ये रेगुलर तरीके से किया जाए. सर्दियों में इसका अधिक इस्तेमाल होता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि केसर का फेस के लिए किस तरह उपयोग करें जिससे आप एक हफ्ते में निखरी हुई स्किन पा सकते हैं. मनचाही खूबसूरती ये लेख जरूर पढ़ें...आइये जानें केसर के इस्तेमाल के तरीके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसा है केसर का इस्तेमाल-
केसर में कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले सेंसिटिव, कील-मुंहासे ठीक हो जाते हैं. अगर आप केसर के इस्तेमाल रोजाना अपने चेहरे पर करते हैं तो फेस पर मौजूद दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. साथ ही चेहरे की रंगत में सुधार भी होता है. इससे ऑयली, ड्राई स्किन से भी छुटकारा मिलता है. बस इन तरीकों से आप केसर का इस्तेमाल करें...


1. केसर का पानी 
चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए आप केसर का पानी पीना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ग्लास पानी लेना है, फिर उसमें 2 से 4 केसर के रेशे, थोड़ा सा एलोवेरा और शहद डालकर रातभर के लिए छोड़ देना है. सुबह उठकर इस पानी को अच्छे से मिक्स करें और खाली पेट पी लें. ऐसा आप रोजाना करें. कुछ ही हफ्तों में आपको अपने चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा. 


2. केसर और नारियल तेल
अगर आपकी स्किन बरसात के मौसम में रफ और डल हो गई है तो त्वचा में जान डालने के लिए केसर बहुत काम आ सकता है. बस आपको इसके लिए 1 चम्मच पानी में 5 से 6 केसर के रेशे डालकर रातभर के लिए भीगने देना है. फिर सुबह उठकर इसमें 2 बूंद नारियल तेल और दो बूंद दूध की मिलाएं. अब इसे मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं. फिर 20 से 25 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें. ऐसा लगातार करने से आपको कुछ ही दिनों में फेस पर फर्क नजर आएगा.