नई दिल्ली: कई महिलाएं इस बात से खुश हैं कि उन्हें अपने पति के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिल रहा है. मगर कई शादीशुदा महिलाएं इस बात से परेशान हैं कि उनके पति बोरिंग हैं. वो दिनभर अपने कामकाज में ही लगे रहते हैं और रोमांस के लिए बिल्कुल समय नहीं निकालते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता जितना गहरा होता है, उतना ही टकरावभरा भी होता है. आमतौर पर पुरुषों के व्यवहार के कई रूप देखने को मिलते हैं, जैसे- आक्रामक, दयालु, नम्र, कठोर, धीर-शांत, खुशमिजाज, रोमांटिक या फिर बोरिंग. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मगर आप परेशान न हों. अगर आपके पति भी बोरिंग हैं तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर उनके अंदर का रोमांस जगा सकती हैं.


ये भी पढ़ें, हिना खान जैसी खूबसूरती और फिट बॉडी चाहती हैं तो करें ये सारे काम


1. सुबह की शुरुआत पति को प्यारभरी किस देकर या फिर प्यार के साथ करें. 
2. पति की पसंद की डिश बनाकर, साथ ही उनकी पसंद का आउटफिट पहनकर घर पर ही कैंडल लाइट डिनर का कार्यक्रम बनाएं.
3. वर्क फ्रॉम होम करते-करते जब उनकी बॉडी आराम मांगे तब आप उन्हें मसाज दे सकती हैं.
4. वीकेंड में अधिक-से-अधिक समय साथ बिताएं.
5. पति को प्रेमी बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है, सरप्राइज गिफ्ट देना.


लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें