अजमेर: पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर शनिवार को जमकर हमला बोला. देवनानी ने कहा कि सामने हार देखकर कांग्रेस में बौखलाहट है. कांग्रेस अपनी सरकारों के समय हुए विकास कार्यो का श्वेतपत्र जारी करे, ताकि जनता के सामने सच सामने आ सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया से बातचीत के दौरान देवनानी ने गहलोत सरकार पर आरोप राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार धीमी हुई है. देवनानी ने यह भी कहा, ''सीएम अशोक गहलोत को पता चल गया है कि राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह हार रही है. इसीलिए गहलोत अब अपने बेटे वैभव गहलोत की जीत सुनिश्चित करवाने के लिए जोधपुर में डेरा डाल रहे है.''



उन्होंने यह भी कहा, ''प्रदेश सरकार राजस्थान के विकास के लिए लागू केंद्र सरकार की योजनाओं को हाशिये पर डाल रही है. वहीं, अजमेर की स्थानीय समस्याओं के मामले में भी देवनानी ने गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम रही.'