भोपालः पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिेए गए अपने विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग सिद्धू द्वारा पीएम मोदी के लिए देशद्रोही शब्द के इस्तेमाल को लेकर कारर्वाई कर सकता है. ऐसा बताया जा रहा है कलेक्टर द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के लिए देशद्रोही शब्द का इस्तेमाल किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशद्रोही कहे जाने के बयान पर बीजेपी ने सख्त ऐतराज जताते हुए चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा था, "सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि खराब करने के लिए उन पर दुर्भावनापूर्ण और मनगढ़ंत आरोप लगाए थे. सिद्धू ने प्रधानमंत्री को देशद्रोही और झूठा कहते हुए उन पर सरकारी कंपनियों को नुकसान पहुंचाने और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था."



बीजेपी ने बैरागढ़ पुलिस थाने में दिए आवेदन में कहा था, "सिद्धू ने जानबूझकर एक संवैधानिक पद पर पदस्थ व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं. इन्होंने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, लिहाजा उन पर प्रकरण दर्ज किया जाए." 


यह भी पढ़ेंः बिहार : आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने PM मोदी की भाषण शैली पर उठाए सवाल


उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपकर सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


(इनपुट एजेंसी आईएएनएस से भी)