आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के बयान पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा है कि आरजेडी से भाषाई ज्ञान लेने की जरूरत पीएम मोदी को नहीं है. जनता को पता है कि आरजेडी के आचरण क्या हैं.
Trending Photos
पटना : लोकसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर जारी है. इस कड़ी में नेता मर्यादाएं लांघ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विपक्ष लगातार हमलावर है. मुजफ्फरपुर में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संकल्प रैली में पीएम मोदी के ने बयान दिया था कि गद्दारों के घर में घुसकर मारेंगे. पीएम के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता शिवानंद तिवारी ने विवादित बयान दिया है.
पटना में आयोजित जी मीडिया कॉन्क्लेव 2019 में शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान एक गुंडे और लफंगे की भाषा है. देश के प्रधानमंत्री इस तरह के भाषा इस्तेमाल कर रहे है जो कि चिंताजनक है. शिवानंद तिवारी के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और आरजेडी आमने-सामने है.
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के बयान पर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा है कि आरजेडी से भाषाई ज्ञान लेने की जरूरत पीएम मोदी को नहीं है. जनता को पता है कि आरजेडी के आचरण क्या हैं. आरजेडी नेता कितने भद्र भाषा का प्रयोग करते हैं यह सबको पता है. देश पीएम मोदी को वोट कर रहा है.
वहीं, राजद नेता शिवानंद तिवारी के बयान से दो कदम आगे आकर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नेता भाई बीरेन्द्र ने पीएम मोदी को ही देश का गद्दार कह दिया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के खिलाफ काम कर रहे हैं. वे पाकिस्तान से मिला हुए हैं. पाकिस्तान से मिलकर पुलवामा और उरी की घटना को अंजाम दिलाया है. आज वे इसे राष्ट्रवाद का नाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के मुंह से ऐसे बयान शोभा नही देते.