नई दिल्‍ली: निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन संबंधी मामले आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं आते. यह पूछे जाने पर कि उपग्रह रोधी मिसाइल क्षमता के सफल प्रदर्शन संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा क्या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, अधिकारी ने कहा, ‘‘कैबिनेट सुरक्षा समिति की बैठक हुई थी. उसके लिए निर्णय और आपदा प्रबंधन जैसे मामले आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं आते और उनके लिए पहले मंजूरी की आवश्यकता नहीं है.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया.


भारत के पास अब ऐसी ताकतवर ASAT मिसाइल, जो अंतरिक्ष में जासूसी करने वाली सैटेलाइट को मार गिराएगी



अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का श्रेय खुद को देना बंद करें मोदी : तृणमूल कांग्रेस
इस बीच तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की वैज्ञानिकों की अप्रतिम उपलब्धि का ‘श्रेय’ खुद लेने की कोशिश कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की संभावनाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.


मिशन शक्ति का मतलब क्या है? क्यों अंतरिक्ष के LEO में ही छोड़े जाते हैं जासूस सैटेलाइट


तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘ नरेंद्र मोदी को दूसरों के द्वारा हासिल की गई उपलब्धि या काम करने का श्रेय खुद को देना बंद करना चाहिए. एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने का श्रेय हमारे वैज्ञानिकों को जाता है. मोदी सरकार पिछले पांच साल में देश की जनता को कोई भी राहत पहुंचाने में विफल रही है.’’


मिशन शक्ति: अमेरिका, रूस और चीन के बाद स्पेस पावर में चौथा देश बना भारत


हाकिम ने कहा, ‘‘इसलिए चुनाव से पहले भाजपा और मोदी को जनता को मूर्ख बनाने वाली इन चालाकियों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. आनेवाले लोकसभा चुनाव में इससे भाजपा की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’’ उनका यह बयान प्रधानमंत्री मोदी की भारत के उपग्रह रोधी मिसाइल द्वारा एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की घोषणा करने के बाद आया है.


मिशन शक्ति : भारत की बड़ी उपलब्धि, अंतरिक्ष में 3 मिनट के भीतर LIVE सैटेलाइट को मार गिराया


मोदी ने कहा कि यह कदम किसी देश के खिलाफ नहीं है और हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया. यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है. यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.’’