पणजी: गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने निर्देश दिया है कि राजनीतिक दलों को 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर गिरिजाघरों के समीप चुनाव प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गोवा में 23 अप्रैल को दो लोकसभा सीटों और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इसके लिए राज्य में चुनाव प्रचार जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राजनीतिक दलों ने आशंका जताई कि गुड फ्राइडे के मौके पर गिरिजाघरों के समीप प्रचार अभियान से कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है और इससे ईसाईयों की भावनाएं भी आहत हो सकती है.



इस दौरान चुनाव अधिकारियों ने विश्वास जताया कि पुलिस की तैनाती सहित हर तरह की आवश्यक व्यवस्था की जाएगी ताकि तटीय राज्य में चुनाव के लिए कानून व्यवस्था बनी रहे.