नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 में जम्‍मू से बीजेपी के कमल को खिलने से रोकने के लिए कांग्रेस के पाले में पीडीपी और नेशनल कांफ्रेस आ खड़ी हुई हैं. अब 23 मई को नतीजे आने के बाद साफ हो पाएगा कि जम्‍मू में एक बार फिर बीजेपी जीत दर्ज करती है या कांग्रेस अपने पुराने गढ़ में वापसी करने में कामयाब होती है. 2019 के इस चुनाव में बीजेपी से जुगल किशोर और कांग्रेस से रमन भल्‍ला चुनाव मैदान में हैं. पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस के समर्थन में इस बार कोई उम्‍मीदवार नहीं उतारा है. फिलहाज, जम्‍मू से बीजेपी के जुगल किशोर सांसद हैं.

 


 

कांग्रेस का गढ़ रहा है जम्‍मू संसदीय क्षेत्र 

जम्‍मू और कश्‍मीर के जम्‍मू संसदीय क्षेत्र से मौजूदा समय में बीजेपी के जुगल किशोर सांसद हैं. यह बात दीगर है कि 2014 से पहले तक जम्‍मू कांग्रेस के मजबूत गढ़ों में एक था. 1962 से 2014 के बीच जम्‍मू में कुल 14 लोकसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें 2002 का उपचुनाव भी शामिल है. जम्‍मू के 14 में से 9 चुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने जीत दर्ज की थी. जबकि, बीजेपी के प्रत्‍याशी तीन बार और नेशनल कांफ्रेंस एक बार चुनाव जीतने में कामयाब रही थी. जम्‍मू संसदीय क्षेत्र से सर्वाधिक तीन बार कांग्रेस के इंद्रजीत मल्‍होत्रा सांसद रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में देखना है कि यह सीट बीजेपी के पास रहती है या कांग्रेस अपना पताका फहराने में कामयाब होती है.

 




2014 में बीजेपी के पक्ष में गए थे जम्‍मू के नतीजे

2014 के लोकसभा चुनाव में जम्‍मू संसदीय क्षेत्र के कुल सात प्रत्‍याशी मैदान में थे. इस चुनाव में जम्‍मू के कुल 18,48,155 मतदाताओं में 7,37,756 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें, बीजेपी के जुगल किशोर ने 618245 वोट पाकर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के उम्‍मीदवार को 362537 वोट मिले थे. इस चुनाव में बसपा तीसरे पायदान पर रही थी. बीएसपी के प्रत्‍याशी अशोक कुमार को कुल 31199 वोट मिले थे. 2014 के इस चुनाव में जम्‍मू के 7787 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था. 

 


जम्‍मू संसदीय क्षेत्र से कब कब कौन रहा सांसद

लोकसभा चुनाव (वर्ष) विजयी उम्‍मीदवार राजनैतिक दल 
1962 इंद्रजीत मल्‍होत्रा कांग्रेस
1967 इंद्रजीत मल्‍होत्रा कांग्रेस
1971 इंद्रजीत मल्‍होत्रा कांग्रेस
1977 ठाकुर बल्‍देव सिंह निर्दलीय
1980 गिरधारी लाल डोगरा कांग्रेस
1984 जनकराय गुप्‍ता कांग्रेस
1989 जनकराय गुप्‍ता कांग्रेस
1996 मंगतराम शर्मा कांग्रेस
1998 विष्‍णुदत्‍त शर्मा बीजेपी
1999 विष्‍णुदत्‍त शर्मा बीजेपी
2002 चौधरी तालिब हुसैन नेशनल कांफ्रेंस
2004 मदनलाल शर्मा कांग्रेस
2009 मदनलाल शर्मा कांग्रेस
2014 जुगल किशोर शर्मा बीजेपी