आंवला: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता आजम खान के कथित विवादास्पद बयान पर बुधवार को कहा कि ऐसी टिप्पणी ना तो हिन्दुस्तान और ना ही बीजेपी सह सकती है. मौर्य ने यहां आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आजम खान के कथित विवादास्पद बयान पर कहा कि ऐसी टिप्पणी न हिंदुस्तान सह सकता है, न बीजेपी सह सकती है... माताओं बहनों का अपमान करने वाले आजम खान के खिलाफ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को कार्रवाई करते हुए देश की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए.


मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि एक महिला होकर स्वयं मायावती ने आजम खान द्वारा की गई, अभद्र टिप्पणी पर एक शब्द भी नहीं कहा, मुझे इस पर आश्चर्य है.


 



उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'यह कैसा बेटा है, जिसने पिता की ही कुर्सी छीन ली. उसके बाद आज़मगढ़ की सीट भी छीन ली. जब यह अपने पिता के नहीं हुए, अपने चाचा के नहीं हुए तो नकली बुआ के क्या होंगे.' 


केशव प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ... अगर ये लोग सरकार में आये तो अफ़ज़ल गुरु की मूर्ति लगवा देंगे. हमने तो सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनवाई है.' उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में उत्तर प्रदेश से सपा-बसपा और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.