नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' करार दिया है. शनिवार को संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत ऐतिहासिक जीत है. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाला हर कोई (NDA का) बहुत खुश है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. मोदी ने आडवाणी के पैर छुए. आम चुनाव में मोदी की अगुवाई वाली भाजपा ने 303 सीटों पर विजय हासिल की.


जीत के बाद शुक्रवार को लालकृष्‍ण आडवाणी से मिले थे पीएम मोदी.

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2019) में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने पहुंचे थे.


 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों नेताओं से आशीर्वाद दिया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी उनके साथ थे. पहले दोनों ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की, फिर इसके बाद मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने 15 मिनट तक उनसे मुलाकात की.



पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा, हमने पार्टी बनाई, नींव का पत्‍थर रखा, जो पेड़ लगाया था, फलदायी पेड़ है, इसलिए अब उसमें फल लग रहे हैं.