नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के दूसरे चरण का मतदान आज (गुरुवार) है. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. आज यूपी की जिन 8 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं. मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. साल 2014 में यूपी की इन आठों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना हुआ मतदान


अमरोहा लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 54.62 फीसदी, नगीना में 51.53 फीसदी, अलीगढ़ में 48.80 फीसदी, बुलंदशहर में 51.60 फीसदी, आगरा में 48.5 फीसदी, हाथरस में 49 फीसदी, फतेहपुर सीकरी में 49.93 फीसदी मतदान हो चुका है. 


8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 37.41 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें नगीना में 38.71%, अमरोहा में 43.26%, बुलंदशहर में 39.70%, अलीगढ़ में 37.60%, हाथरस में 41.18%, मथुरा में 36.90%, आगरा में 38.24% फतेहपुर सीकरी में 35.96% हुआ हैं. 


पूर्वाह्न 11 बजे तक इन सभी सीटों पर औसतन 24.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है. उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे तक नगीना में 23.78 प्रतिशत, अमरोहा में 24.64, बुलंदशहर में 24.94, अलीगढ़ में 23, हाथरस में 25.93, मथुरा में 23.71, आगरा में 25 और फतेहपुर सीकरी में 23.47 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं. 


आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पूर्वाह्न नौ बजे तक यूपी में औसतन करीब 10 फीसद मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मतदाताओं में खासा जोश-ओ-खरोश नजर आ रहा है. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पूर्वाह्न नौ बजे तक यूपी में औसतन करीब 10 फीसद मतदान हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. मतदाताओं में खासा जोश नजर आ रहा है. नगीना में सुबह 9 बजे तक 12.82 प्रतिशत, अमरोहा में 10.72 प्रतिशत, बुलन्दशहर 11.40 प्रतिशत, अलीगढ़ में 7.60 प्रतिशत, हाथरस में 12.30 प्रतिशत, मथुरा में 8.82 प्रतिशत, आगरा में 11.36 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी लोकसभा 11.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. 


यहां खबरा हुईं EVM
उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट के बूथ नंबर 46 पर ईवीएम खराब होने की खबर है, ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान कुछ देर के लिए रुक गया है. वहीं, बुलन्दशहर के अनूपशहर के शेरपुर इलाके के बूथ नंबर 439 की EVM मशीन भी खराब होने की खबर है. यहां भी पिछले एक घंटे से मतदान बाधित है.



 


दिग्गजों ने डाला वोट
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में अपना वोट डाला. उन्होंने अपने पैतृक गॉव गांठोली में डाला वोट. वोट डालने के बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया. फतेहपरु सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने मथुरा में अपना वोट डाला. आईएएस 2018 में तीसरी रैंक प्राप्त जुनेद अहमद ने नगीना में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की . 


  


88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इन आठ सीटों पर 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1.40 करोड़ मतदाता ईवीएम में कैद करेंगे. इस चरण में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें मथुरा से हेमा मलिनी, फतेहपुर सिकरी से राजबब्बर और आगरा से सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल प्रमुख हैं. 


 



कहां है कितने प्रत्याशी
दूसरे चरण की लोकसभा सीटों में नगीना (सुरक्षित) से सात, अमरोहा से 10, बुलंदशहर (सुरक्षित) से 10, अलीगढ़ से 14, हाथरस (सुरक्षित) से आठ, मथुरा से 13, आगरा (सुरक्षित) से 11 तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. ये लोकसभा क्षेत्र बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा व एटा जिले में आते हैं.