नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की बोलपुर लोकसभा सीट पर 2014 में हुए आम चुनाव में TMC के अनुपम हाज़रा ने सबसे ज़्यादा 6,30,693 वोट हासिल किए. CPM के राम चंद्र डोम 3,94,581 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर इस सीट के इतिहास पर नजर डालें तो 1967 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस के एके चंद्रा इस सीट पर पहले सांसद चुने गए. 1971 से 2009 तक CPM लगातार 11 बार विजयी रही जिसमें सरदिश रॉय चार बार तो सोमनाथ चटर्जी सात बार सांसद चुने गए. वहीं 2009 में डॉ रामचंद्र डोम यहां के सांसद चुने गए.


इस संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा की सीटें आती है, जिनमें केतुग्राम, मंगलकोट ओसग्राम, बोलपुर, नानूर, लाभपुर और मयूरेश्वर शामिल हैं. ओसग्राम और नानूर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.