पॉडिचेरी का नाम 2006 में बदलकर पुडुचेरी किया गया. पहली बार यहां 1967 में लोकसभा (Lok Sabha Elections 2019) का चुनाव हुआ था. कांग्रेस के थिरुमुडी सेतुरमण यहां से पहली बार सांसद चुने गए. 1971 में इस सीट से कांग्रेस के मोहन कुमारमंगलम की जीत हुई. 1977 के चुनाव में पहली बार यहां गैर कांग्रेसी नेता, AIADMK के अरविंद बाला पाजानोर चुनाव जीते. पी शानमुगम यहां से 1980,1984 और 1989 का लोकसभा चुनाव जीते. 1980 से लेकर 1998 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा. पहली बार 1998 के चुनाव में DMK के एस अरुमुघम की जीत हुई. 2014 के चुनाव में यहां पर AINRC के आर राधाकृष्ण की जीत हुई. उन्होंने कांग्रेस के वी. नारायणसामी को हराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2014 के चुनाव में AINRC के आर राधाकृष्णन को 2,55,826 वोट (करीब 34.57 फीसदी) मिले थे. कांग्रेस के वी नारायणसामी को 1,94,972 वोट (26.35 फीसदी) मिले थे. 2009 के चुनाव में नारायणसामी को 49.41 फीसदी, 300391 वोट मिले थे.


मतदाताओं की कुल संख्या 901357 है
पुडुचेरी में मतदाताओं की कुल संख्या 9,01,357 है. 2014 के चुनाव में 7,40,017 मतदाताओं ने मतदान किया था. कुल 82 फीसदी मतदाताओं ने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया था. यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,32,048 है जिनमें 3,51,360 मतदाताओं ने 2014 के चुनाव में मतदान किया था. महिला मतदाताओं की संख्या 4,69,309 है जिनमें 3,88,657 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.