पूर्वी चंपारण : 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार के अपने ताकतवर नेता के हाथों में 40 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी थी. वर्ष 2006 से 2009 तक बिहार बीजेपी का कमान संभालने वाले राधामोहन सिंह खुद भी इस चुनाव में पूर्वी चंपारण से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उम्मीदवार बिनोद कुमार श्रीवास्तव को लगभग दो लाख मतों से चुनाव हराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तितत्व में आए पूर्वी चंपारण के लिए 2009 के आम चुनाव में पहले बार वोट डाले गए थे. इस चुनाव में भी राधा मोहन सिंह ने ही चुनाव जीता था. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार में उन्हें केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री बनाया गया. राधा मोहन सिंह इससे पहले चार बार लोकसभा के सांसद बन चुके हैं.


2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर अगर करें तो राधामोहन सिंह को यहां 40,04,52 वोट मिले थे. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी बिनोद कुमार श्रीवास्तव के खाते में 20,82,89 और जेडीयू उम्मीदवार अवनीश कुमार सिंह के खाते में 128604 मत पड़े थे. 2014 में यहां कुल मतदाताओं की संख्या कुल 14 लाख 39 हजार 253 थी. इस चुनाव में 57.16 प्रतिशत उम्मीदवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


इस चुनाव में पूर्वी चंपारण से 15 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. वहीं, 13261 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाया था. ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी.