नई दिल्ली: सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन के बावजूद 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भाजपा ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. बीजेपी ने प्रदेश की 80 सीटों में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 34 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी से प्रत्याशी मोदी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा—बसपा—रालोद गठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से परास्त किया. मोदी को कुल 674664 मत मिले. वहीं शालिनी को 195159 वोट हासिल हुए. कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे जिन्हें 152548 मत प्राप्त हुए. लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी निकटतम प्रत्याशी सपा की पूनम सिन्हा को 347302 मतों से हराया.