सारण : बिहार के सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर राजीव प्रताप रूडी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में रूडी ने अपनी संपत्ति का विवरण भी दिया है. जिसके मुताबिक, उनके ऊपर न्यायालय में कोई भी मामला दर्ज नहीं है. वहीं आय की बात करें तो वर्ष 2014-15 में आईटीआर के अनुरूप 11 लाख 40 हजार 144 रुपये थी, जो कि 2017-18 में बढ़कर 68 लाख 953 रुपये हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह की कमाई 2014-15 में 57 लाख दो हजार 845 रुपये थी, जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 59 लाख पांच हजार 398 रुपये हो गई है.


रूडी के पास दो इनोवा और एक अम्बेस्डर कार है. वहीं, पैतृक गांव में करीब 55 बीघा 11 कट्‌ठा और तीन धूर जमीन है. इसके अलावा पटना में 4 चार कट्‌ठा जमीन है. वहीं, उनकी पत्नी नीलम सिंह के पास मध्यप्रदेश के जबलपुर में .200 हेक्टेयर जमीन है. हलफनामे के अनुसार रूडी के पास करीब 245 ग्राम और पत्नी के पास 735.2 ग्राम आभूषण है. इस प्रकार उनकी कुल संपत्ति 91 लाख 73 हजार 115.24 रुपये और पत्नी के पास 58 लाख 61 हजार 937.08 रुपए है.


सोमवार को राजीव प्रताप रूडी सारण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी नीलम प्रताप, बेटी अतिशा और बेटे भी साथ थे. इससे पूर्व बीजेपी प्रवक्ता रूडी शहर के गांधी चौक से रोड शो करते जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई नेता मौजूद रहे.