लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मार्गदर्शक मण्डल के टिकट काटे जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने ट्वीट किया, 'विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं? भाजपा के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है. युवा तो पहले ही भाजपा को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे. भाजपा अंदर से टूट गई है.'


 



गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं दिए गए हैं. इसके बाद से विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.