शुभम शर्मा,  जौनपुर: जौनपुर जिले की एक पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन व कैमरा प्रतिबंधित होने के बावजूद एक महिला मतदाता ने सोशल मीडिया पर EVM की बटन दबाते हुए वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह वीडियो वहां वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि मतदान करते समय महिला बीजेपी को वोट दे रही थी. जिसका उसने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. बता दें कि, पोलिंग बूथों पर मोबाइल फोन व कैमरे का ले जाना प्रतिबंधित रहता है. लेकिन 28 सेकंड के इस वीडियो ने मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे जिम्मेदार अधिकारियों की पोल खोल दी है.



बताया जा रहा है कि इस वीडियो को यूपी के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र (73) के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्द्यालय जमुनियां पर रिकार्ड किया गया था.