Indian Army Group C Recruitment 2022: भारतीय सेना में करियर बनाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन आर्मी की सदर्न कमांड ने लोअर डिविजन क्लर्क, ड्राइवर और सफाईवाला समेत ग्रुप C के 58 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन ही किए जा सकते हैं. हाल ही में आर्मी की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है और 45 दिनों के अंदर सभी को अपने आवेदन जमा करने होंगे. तारीख के हिसाब से देखें तो आवेदन की अंतिम तारीख 14 जून 2022 है. इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.


यहां देखें वैकेंसी डिटेल  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोअर डिवीजन क्लर्क- 9 पद


ड्राइवर- 2 पद 


सफाईवाली- 46 पद


सफाईवाला- 1 पद


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 


लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उन्हें हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. अन्य पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें, तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.  


ऐसे करें आवेदन 


आर्मी के ग्रुप सी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा. नोटिफिकेशन में आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी मिल जाएगी. आवेदकों को एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल (SC) पुणे के पते पर भेजने होंगे. उम्मीदवारों को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी भेजना होगा. आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल है. 


यह भी पढ़ेंः UPPSC Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवाओं के पास ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई