UPPSC APO Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 21 मई 2022 है. योग्य उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
UPPSC APO Recruitment 2022, How to Apply: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसके मुताबिक इस भर्ती अभियान में कुल 44 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसकी आवेदन प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हुई थी और यह 21 मई 2022 तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह नौकरी पाने के लिए प्री-परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में पास होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनानी होगी. इस भर्ती के बारे में बड़ी बातें जान लेते हैं.
एपीओ के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने दो साल के लिए प्रादेशिक सेना या एनसीसी कैडेट्स का सर्टिफिकेट हासिल किया है. उम्र सीमा की बात करें, तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आवेदकों का जन्म 2 जुलाई 1982 से पहले और 1 जुलाई 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.
अनारक्षित (सामान्य), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 200 रुपये है. पूर्व सेना कर्मियों के लिए 80 रुपये और एससी-एसटी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 80 रुपये है. उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
सभी आवेदकों के लिए प्री-परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें जो पास होंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. मेन्स में पास होने वाले छात्रों को फाइनल स्टेज यानी इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा. चयन प्रक्रिया की आखिरी स्टेज इंटरव्यू है. इसमें पास होने वाले लोगों को नौकरी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Bank Recruitment 2022: खेलकूद के शौकीन युवाओं के पास बैंक में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ऐसे करें अप्लाई