BPSC 67th Prelims Date: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है, अब बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स नई तारीख 2022 का इंतजार खत्म हो गया है. रिपोर्टों के अनुसार, बीपीएससी 67 संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 20 और 22 सितंबर 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 67 संयुक्त प्रारंभिक परीक्षाओं में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को शामिल होना है जो पहले रद्द कर दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग ने 08 मई 2022 को बीपीएससी 67 संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक के मुद्दे के कारण रद्द कर दिया गया था. बिहार सिविल सेवा के सामान्य प्रशासन विभाग (उपखंड अधिकारी), पुलिस उपाधीक्षक, राजस्व अधिकारी, श्रम अधीक्षक, कर सहायक आयुक्त, सहायक योजना अधिकारी और अन्य पदों सहित बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 802 पद भरे जाने हैं.


सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने 67 संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के पैटर्न और मूल्यांकन में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है, जिसके तहत पर्सेंटाइल मैथड के माध्यम से नंबर दिए जाएंगे. बीपीएससी द्वारा बताए गए नए नियमों के अनुसार, 67 संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. 67 संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के सामने परीक्षा हॉल में प्रश्न पुस्तिका की सील और ओएमआर भी खोली जाएगी.


67वीं संयुक्त परीक्षा 2022 के लिए अपनाई गई चयन प्रक्रिया के अनुसार, चयन प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 150 नंबर की होगी और इसके लिए समय 2 घंटे का है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर