Employment For 12th Pass Unemployed: अगर आप किसी और की नौकरी न करके खुद का कोई रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपके पास अपना रोजगार शुरू करने के लिए कोई फायनेंशियल सपोर्ट नहीं है तो आपके लिए एक शानदार अपॉर्चुनिटी है. अगर आप भी सरकार से मिल रही इस सहायता का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पूरी खबर पढ़ना होगा. यहां पूरी डिटेल दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्यमी योजना के तहत दी जाती है मदद
गौरतलब है कि नीतीश सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उद्यमी योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत राज्य सरकार 10 लाख रुपये देती है.  युवा 10 लाख रुपये तक लोन लेकर रोजगार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 48 तरह के उद्योगों के लिए लोन दिया जा रहा है.  


लगा सकते हैं ये उद्योग
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से बेकरी, वायरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, पापड़, फर्नीचर, मसाला उत्पादन समेत कुल 48 तरह के उद्योग लगा सकते हैं. 


बिहार के लोगों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए बिहार सरकार ने कुछ मानदंड में तय कर रखे हैं, जिसके तहत आवेदन बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए. इस योजना के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 साल से लेकर 50 साल तय की गई है. 


ये होनी चाहिए योग्यता
इस योजना के तहत 12वीं पास, आईटीआई या पॉलिटेक्निक के समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. 
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.


जरूरी डॉक्यूमेंट
आय-प्रमाण पत्र
जाति- प्रमाण पत्र
आवास-प्रमाण पत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
मार्कशीट
कैंसिल चेक
बैंक अकाउंट डिटेल


ऐसे करें अप्लाई
आवेदन के लिए सबसे पहले उद्यमी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन लॉगिन करें.
आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के बाद फिर से लॉगिन करें.
अब एक आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर आएगा, इसे भरकर सबमिट कर दें.
इसी तरह से सात फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
इसके बाद आवेदन प्रकिया पूरी हो जाएगी.