GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  - सिर पर मंडराने वाले सारे मच्छर काटते क्यों नहीं है?
जवाब -  दरअसल, ऐसा इसलिए नहीं होता क्योंकि हमें सिर्फ मादा मच्छर काटती हैं. यानी सिर पर जो मच्छर मंडराते हैं उनमें से ज्यादातर नर मच्छर होते हैं जो हमें नहीं काटते.


सवाल - चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल कौन सा है?
जवाब - चांद पर खेला जाने वाला सबसे पहला खेल गोल्फ (Golf) है. 


सवाल  - किसी के ऊपर कम तो किसी के ऊपर ज्यादा भिनभिनाते हैं मच्छर, ऐसा क्यों?
जवाब -  कार्बन डाईऑक्साइड के अलावा इंसानों के शरीर से निकलने वाला गंध भी इन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि जिन इंसानों के शरीर से इस तरह की गंध ज्यादा निकलती है, उनके सिर के ऊपर ज्यादा मच्छर मंडराते हैं.


सवाल - आखिर वो कौन सा पक्षी है, जिसे रात में दिखाई नहीं देता?
जवाब - मुर्गा एक ऐसा पक्षी है,जो रात के समय नहीं देख सकता है.


सवाल - वह कौन सा पौधा है, जो मांस खाता है?
जवाब - पिचर प्लांट (Pitcher Plant) एक ऐसा पौधा है, जो मांस खाता है.


सवाल  - इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं
जवाब - ठंड के शुरू होने से पहले अक्सर मच्छरों की भरमार देखने को मिलती है. जैसे ही हम घर से बाहर निकलते हैं ये सिर के ऊपर मंडराने लगते हैं. दरअसल, हम हमेशा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, जो मच्छरों को आकर्षित करती है, इसलिए जब भी हम बाहर निकलते हैं तो हमें मच्छर घेर लेते हैं.