MPPEB Group 3 2024 Answer Key: एमपी में सरकारी नौकरी के लिए दिया था पेपर, जारी हो गई है आंसर की, यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12448961

MPPEB Group 3 2024 Answer Key: एमपी में सरकारी नौकरी के लिए दिया था पेपर, जारी हो गई है आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

MPPEB Group 3: आयोग ने ग्रुप-3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन और अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है

MPPEB Group 3 2024 Answer Key: एमपी में सरकारी नौकरी के लिए दिया था पेपर, जारी हो गई है  आंसर की, यहां से करें डाउनलोड

MPPEB Group 3 Answer Key 2024 PDF: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए ग्रुप 3 आंसर की 2024 जारी कर दी है. अब संगठन ने ग्रुप-3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन और अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए डिटेल नियम पुस्तिका और रिवाइज्ड पेज जारी कर दिया है.

ग्रुप-3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार (ड्राफ्ट्समैन), तकनीशियन और अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन सवाल/ आंसर की और आपत्ति लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार 27 सितंबर, 2024 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

एमपीपीईबी ग्रुप 3 2024 उत्तर कुंजी डाउनलोड

एमपीपीईबी ग्रुप 3 2020 परीक्षा 12 सितंबर, 2024 से आयोजित की गई थी. आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया के साथ एमपीपीईबी ग्रुप 3 2024 आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे एमपीपीईबी ग्रुप 3 2024 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

एमपीपीईबी ग्रुप 3 2024 आंसर की के लिए आपत्ति उठाने के स्टेप?

यदि किसी भी उम्मीदवार को MPPEB ग्रुप 3 2024 आंसर की के खिलाफ कोई आपत्ति है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके आपत्ति उठा सकते हैं.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट iepeb.mp.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर ऑनलाइन सवाल / जवाब आपत्ति - ग्रुप -3 उप अभियंता, सहायक प्रबंधक, टेक्नीशियन और अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: आपको होम पेज पर लिंक पर अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी होंगी.

स्टेप 4: आपको एक नई विंडो में आंसर की मिलेगी.

स्टेप 5: अपनी आपत्ति उठाएं और निर्देशों का पालन करें.

एमपीपीईबी ग्रुप 3 2024 आंसर की हाइलाइट्स 

आयोग ने ग्रुप-3 सब इंजीनियर, सहायक मानचित्रकार, टेक्नीशियन और अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, साथ ही इस पर आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया भी जारी कर दी है. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति उठा सकते हैं. ऑनलाइन मोड के माध्यम से आपत्ति उठाने की आखिरी तारीख 27 सितंबर, 2024 है.

MPPEB Group 3 2024 Link

PM मोदी की एक मुहि‍म और गुजरात के हर स्कूल में पहुंच गया 'शतरंज', ये रहीं फोटो

'तहसीलदार साहब माताजी को घर छोड़कर आओ' कौन हैं ये आदेश देने वाले IAS इंद्रमणि त्रिपाठी?

Trending news