GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सके. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल- इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब- हमारे शरीर में आयरन मेटल पाई जाती है. इसकी कमी हो जाने पर एनीमिया की बीमारी होती है. 


सवाल- गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया?
जवाब- देश की सबसे पवित्र नदी गंगा को 2008 में राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था. 


सवाल- किस भारतीय बैंक की सबसे ज्यादा शाखाएं हैं?
जवाब- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबसे ज्यादा शाखाएं हैं.


सवाल- विश्व की किस नदी में पानी हमेशा गर्म रहता है?
जवाब- नील नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है. 


सवाल - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम बताएं?
जवाब - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम मेरियाना गर्त है. 


सवाल - भारत में संडे ही क्यों होता है वीकली ऑफ? 
जवाब - भारत में साल 1843 में अंग्रेजों ने रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखने की शुरुआत की थी. इसके पीछे का तर्क दिया गया कि ईसाई धर्म में ईश्वर ने छह दिनों में दुनिया की रचना की और रविवार के दिन उन्होंने अवकाश लिया. वहीं, तकनीकी तौर पर रविवार सप्ताह का पहला दिन होता है. ईसाई धर्म के अनुयायी रविवार और यहूदी शनिवार को सामूहिक प्रार्थना का दिन मानते हैं. 


सवाल- भारत के किस राज्य को कोयले का भंडार कहा जाता है?
जवाब- झारखंड को कोयले का भंडार कहा जाता है. 


सवाल- महात्मा गांधी से पहले भारतीय नोटों पर किसकी तस्वीर छपी थी?
जवाब- गांधी जी से पहले भारतीय नोटों पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छपी थी.