Trending GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है, तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई सवाल लेकर आए हैं, जो तैयारी के दौरान आपके बेहद काम आ सकते हैं.


सवाल - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब  - दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.


सवाल - भाप के इंजन की खोज किसने की थी?
जवाब - टॉमस न्यूकोमेन ने की थी.


सवाल - झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?
जवाब - झूठ बोलने पर नाक गर्म हो जाती है.


सवाल  - सबसे आखिर में शरीर का कौन सा अंग बढ़ना बंद करता है?
जवाब  - पूरा कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं होता. पहले हाथ-पैर फिर विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है.


सवाल - कौन सा फल बिना धोए ही खाते हैं?
जवाब - केला एक ऐसा फल है, जिसे बिना धोए आसानी से खाया जा सकता है.


सवाल - भारत के किस राज्य को कोहिनूर कहा जाता है?
जवाब - आंध्र प्रदेश, यहां की गोलकुंडा खदान से ही कोहिनूर हीरा निकला था.


सवाल  - मरने के बाद मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
जवाब  - मान्यता है कि मुंह में सोना मृतक को मोक्ष की प्राप्ति होती है.


सवाल  - मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग सबसे कमजोर होता है?
जवाब  - मस्तिष्क शरीर का सबसे कमजोर और महत्वपूर्ण अंग है.