Interesting GK Quiz: दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
Trending GK Quiz: जॉब इंटरव्यू हो या कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स, आजकल जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं, जो इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.
Interesting GK Quiz: विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जीके पढ़ना पड़ता है. भारत का इतिहास, भूगोल यह इतना बड़ा है कि इसे याद करने में अच्छे-अच्छे पढ़ाकूओं की रातों की नींदें उड़ जाती हैं. सभी प्रश्नों के जवाब याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है.
ऐसे में कुछ ट्रिक्स के जरिए आप अपना जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्नों को उनके जवाब के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाते हैं. अगर आपको इन प्रश्नों के जवाब दे पाते हैं तो काफी हद तक आपकी मुश्किलें हल हो सकती हैं...
सवाल - किस पेड़ की लकड़ी के सामने सोना भी है सस्ता?
जवाब - अगरवुड की लकड़ी
सवाल - अगरवुड की लकड़ी की कीमत कितनी है?
जवाब - अगरवुड की एक किलो लकड़ी की कीमत करीब 83 लाख रुपये है.
सवाल - कौन सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
जवाब - नर्मदा नदी, जो भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन के पठार में विभाजित करती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है.
सवाल - अगरवुड के पेड़ कहां पैदा होते हैं?
जवाब - यह पेड़ साउथ एशिया के वनों में पाया जाता है.
सवाल - अगरवुड की लकड़ी से क्या बनाया जाता है?
जवाब - इस लकड़ी के तेल को लिक्विड गोल्ड कहते हैं. इस लकड़ी से Oud Oil बनाया जाता है. इस तेल का उपयोग इत्र और परफ्यूम बनाने में होता है. इसी वजह से इसका तेल बहुत महंगा मिलता है. एक किलोग्राम Oud तेल खरीदने के लिए आपको 25 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं
सवाल - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब - ब्रिटिशर्स और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ युद्ध केवल 38 मिनट ही चला था.