GK Quiz: ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
GK Quiz: यहां हम आपके लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज लेकर आए है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की हो सकती है. ये पढ़िए जीके के दिलचस्प सवाल और उनके जवाब.
Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज से जड़ी चीजें पढ़ते रहना चाहिए. इससे आपका ब्रेन शॉर्प होने के साथ ही अपनी नॉलेज भी पढ़ती है. इसके अलावा करेंट अफेयर और जीके से जुड़े सवाल के आंसर आपको किस भी तरह के जॉब इंटरव्यू में भी मदद करते हैं. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.
इन सवालों को पढ़कर आपको भी इंटरेस्ट आएगा. साथ ही यहां पर उनके जवाब भी दिए गए हैं. हालांकि, पहले यही कोशिश कीजिएगा कि आप बिना जवाब देखे ही इन सवालों के जवाब दे सकें. इसके बाद ही आप अपने आंसर मिलाइगा.
सवाल: कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है, लेकिन अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाब: चमगादड़
सवाल– ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं?
जवाब: जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं
सवाल: मगध के उत्थान के लिए कौन सा शासक उत्तरदायी है?
जवाब: मगध के उत्थान के लिए बिंबिसार उत्तरदायी है.
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो एक ही समय में अपनी एक आंख से आगे की तरफ और दूसरी आंख से पीछे की तरफ देख सकता है?
जवाब: गिरगिट एक ऐसा जानवर है, जो एक साथ आगे और पीछे दोनों तरफ अपनी अलग-अलग आंखों से देख सकता है.
सवाल: भारत में 'ब्लू सिटी' के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब: इंडिया की 'ब्लू सिटी' के नाम से जोधपुर को जाना जाता है, क्योंकि रेगिस्तान में होने के कारण जोधपुर में घरों को ठंडा रखने के लिए ब्लू कलर से पेंट किया जाता था. यहां लगभग सभी घर ब्लू कलर से पेंटेड होते हैं, इसलिए इसे ब्लू सिटी कहा जाता है.
सवाल: ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
जवाब: धोखा एक ऐसी चीज है, जिसे शायद ही कोई व्यक्ति दोबारा खाना पसंद करता है, लेकिन यह बार-बार लोगों को मिलता है.