MPPGCL Bharti 2023: एमपी बिजली विभाग करने जा रहा बंपर भर्तियां, सरकारी जॉब के लिए फौरन करें आवेदन
एमपी में बिजली विभाग में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.
MPPGCL Recruitment 2023: एमपी में बिजली विभाग में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 24 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
इसके मुताबिक एमपीपीजीसीएल (MP Power Generating Company Limited) में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर समेत अन्य कुल 453 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक कैंडिडेट्स एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें.
आवेदन की लास्ट डेट
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा होने जा रही जेई, एई समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 16 मार्च 2023 तक आवेदन सकेंगे.
इतना है आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 1,200 रुपये का भुगतान करना होगा. मध्यप्रदेश अधिवास के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये फीस देनी होगी.
ये रही वैकेंसी डिटेल
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने यह भर्ती अभियान संगठन में 453 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया है.
असिस्टेंट इंजीनियर - 19 पद
अकाउंट्स ऑफिसर - 46 पद
फायर ऑफिसर - 2 पद
लॉ ऑफिसर - 2 पद
शिफ्ट केमिस्ट - 15 पद
मैनेजर - 10 पद
जूनियर इंजीनियर - 70 पद
जूनियर इंजीनियर/असिस्टेंट मैनेजर - 280 पद
मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव - 4 पद
लॉ ऑफिसर/लीगल एग्जीक्यूटिव - 4 पद
मैनेजर - 1 पद
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बी.टेक/डिप्लोमा/सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए की डिग्री की मांगी गई है. इसके साथ ही रिलेवेंट एक्सपीरियंस भी मांगा गया है. एमपीपीजीसीएल भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं