OPSC AMO Vacancy: आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
OPSC AMO Recruitment 2023: ओडिशा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए वकैंसी निकली है. इन पदों के लिए ऑफिशियल भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक कैंडिडेट्स 9 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यहां देखें तमाम डिटेल्स...
OPSC AMO Recruitment 2023: ओडिशा में सरकारी नौकरी करने का बढ़िया मौका है. यहां पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए नियुक्तियां निकली हैं. अगर आप इन पदों पर आवेदन की योग्यता रखते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने इन पदों के लिए ऑफिशियल भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 मई 2023 से कर दी जाएगी. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसकी आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एक महीने का समय दिया है, आवेदन की लास्ट डेट 8 जून 2023 निर्धारित की गई है.
इस आयु तक कर सकेंगे आवेदन
ओडिशा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 साल से कम और 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के कुल 116 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा आवेदकों का ओडिशा स्टेट काउंसिल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन के तहत पंजीकृत होना भी जरूरी है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती अभियान के तहत आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को ओआरएसपी नियम, 2017 के मुताबिक वेतन मैट्रिक्स लेवल 10, सेल 1 में 44,900 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
ये रहा आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा.
यहां 'ऑनलाइन आवेदन' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म चेक करें.
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें.
अच्छी तरह फॉर्म चेक करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म जमा करके उसका प्रिंटआउट लें.