Punjab and Sind Bank Recruitment 2023 Notification: पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 183 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जून, 2023 को शुरू हुई और 12 जुलाई, 2023 को खत्म होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्ती अभियान के तहत, लॉ मैनेजर, आईटी अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, विदेशी मुद्रा अधिकारी और अन्य सहित कुल 183 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद भरे जाने हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट/ पीजी डिग्री/ कानून में स्नातक डिग्री/ सीए/ एमसीए/ बी.टेक/ बी.ई/ बी.एससी/ एमबीए/ डिप्लोमा समेत कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Punjab & Sind Bank SO Vacancy Details
राजभाषा अधिकारी-2
आईटी अधिकारी-24
तकनीकी अधिकारी-सिविल-1
रिलेशनशिप मैनेजर-17
चार्टर्ड अकाउंटेंट-30
लॉ मैनेजर-6
सॉफ्टवेयर डेवलपर-20
रिस्क मैनेजर-5
विदेशी मुद्रा डीलर-2
डिजिटल मैनेजर-2
सुरक्षा अधिकारी-11
राजभाषा अधिकारी-5
लॉ मैनेजर -1
राजकोष विक्रेता-2
विदेशी मुद्रा अधिकारी-2
आईटी मैनेजर-40
डिजिटल मैनेजर-2
विदेशी मुद्रा अधिकारी-6
अर्थशास्त्री अधिकारी-2
चार्टर्ड अकाउंटेंट-3


Educational Qualification
आईटी अधिकारी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ ईसीई/ एमसीए में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट. आपको सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें.


सेलेक्शन प्रोसेस
राइटिंग टेस्ट
शॉर्टलिस्टिंग
इंटरव्यू
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://punjabandsindbank.co.in/system/uploads/recruitment/2150_2023062715004561646.pdf है.


Punjab & Sind Bank Recruitment 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 25 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी. छूट की सीमा 10 साल तक की है. वहीं सैलरी की बात करें कैंडिडेट्स को 78230  रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.