UPSC EPFO Recruitment Notification 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से प्रवर्तन अधिकारी (ईओ), लेखा अधिकारी (एओ) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) के पद के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की उम्मीद है. आयोग इंटरव्यू  राउंड के बाद कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, 2023 के लिए कुल 577 वैकेंसी भरी जाएंगी. कुल में से 418 वैकेंसी प्रवर्तन अधिकारी (ईओ)/ लेखा अधिकारी (एओ) के पद के लिए हैं, और शेष 159 वैकेंसी सहायक भविष्य निधि कोष आयुक्त (एपीएफसी) के लिए हैं. हालांकि, वैकेंसी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.


यूपीएससी ईपीएफओ 2023 पद के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोटिफिकेशन इसी हफ्ते आने की उम्मीद है. एक शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, यूपीएससी ईपीएफओ रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी 2023 से शुरू होगा और आवेदन की आखिरी तारीख 17 मार्च 2023 होगी.


इससे पहले, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय के तहत अलग अलग विभागों में 421 वैकेंसी भर्ती के लिए यूपीएससी ईपीएफओ अधिसूचना ईयर 2020 में प्रकाशित की गई थी. 


यूपीएससी ईपीएफओ अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार यूपीएससी ईपीएफओ आवेदन 2023 यूपीएससी ऑनलाइन वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर जमा कर सकेंगे. इसके अलावा वे यहां रजिस्ट्रेशन की तारीख, वैकेंसी ब्रेक-अप और अन्य डिटेल भी देख सकते हैं.


Educational Qualification
उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. (उम्मीदवारों के मामले में सक्षम प्राधिकारी / संघ लोक सेवा आयोग के विवेक पर योग्यता में छूट दी जा सकती है). आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) / लेखा अधिकारी (एओ) के लिए 30 साल, सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) के लिए 35 साल रखी गई है.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं