SSC GD Constable Notification 2022 Out for 24369 Post ssc.nic.in: सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, CAPF (बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी) और एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल, असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी और नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के पदों पर भर्ती होनी है. एसएससी ने 10वीं पास के लिए 24369 जीडी कांस्टेबल की भर्ती निकाली है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती (SSC GD Constable) 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2022 तक करना है. आवेदन एसएससी की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एसएसएफ और एनसीबी में कांस्टेबल (जीडी) की वैकेंसी ऑल इंडिया लेवल पर भरी जाएंगी, जबकि अन्य सभी सीएपीएफ में वैकेंसी अलग अलग राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध वैकेंसी के अनुसार भरी जाएंगी.


आयोग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) में असम राइफल्स और सिपाही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2022 में कांस्टेबल (जीडी) के आधार पर आवेदकों का चयन करेगा. जो कि जनवरी 2023 महीने में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा को पास करने वालों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. एनसीबी में सिपाही पद पर सैलरी पे लेवल- 1 एनसीबी (18000-56900) और अन्य पदों के लिए पे लेवल-3 (21,700-69,100) है.


एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो जनरल इंटेलिजेंश और रीजनिंग से 40 नंबर के 20 सवाल आएंगे. जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से भी 40 नंबर के 20 सवाल पूछे जाएंगे. एलीमेंट्री मैथमेटिक्स से से भी 40 नंबर के 20 सवाल पूछे जाएंगे. इंग्लिश / हिंदी से से भी 40 नंबर के 20 सवाल पूछे जाएंगे. इस तरह पेपर में कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे जोकि 160 नंबर के होंगे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर