धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई कौन सी है?
GK Questions-Answers: आप जनरल नॉलेज के जरिए अपना आईक्यू लेवल बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसके बिना करियर में बेहतर ग्रोथ मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. यहां हम आपके लिए एक आईक्यू टेस्ट लेकर आए हैं.
GK Quiz: जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें. नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
ये जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.
सवाल - चेरी टमाटर और कांटेदार नाशपाती का आविष्कार कहां हुआ था?
जवाब - चेरी टमाटर और कांटेदार नाशपाती का आविष्कार इजराइल में ही हुआ है.
सवाल - भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां जाने के लिए वीजा और पासपोर्ट चाहिए?
जवाब - पंजाब में स्थित अटारी रेलवे स्टेशन जाने के लिए पाकिस्तान का वीजा और भारतीय पासपोर्ट जरूरी है.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब - भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मिजोरम इजरायल के बराबर है. इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है और मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है.
सवाल - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम बताएं?
जवाब - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम मेरियाना गर्त है.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब - गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.
सवाल - इंद्रधनुष के रंगों के नाम बताएं?
जवाब - इंद्रधनुष में सात रंग लाल, नारंगी, पीला, हरा, नीला, इंडिगो और बैंगनी होते हैं.
सवाल - दुनिया का ऐसा कौन-सा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब - नाउरू एक ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.