OMG यहां निकली गजब की वैकेंसी! सैलरी मिलेगी 16 लाख से ज्यादा, बस पूरी करनी होंगी ये शर्तें
Weird Vacancy: इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अजीबोगरीब शर्तें रखी गई हैं. इन्हें पूरा करने वालों को हर महीने 16 लाख से ज्यादा सैलरी देने की बात कही गई है. सोशल मीडिया पर इस वायरल विज्ञापन को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं.
Weird Job Vacancy: आपने कई तरह के जॉब ऑफर्स के बार में देखा और सुना होगा. आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल हुए एक ऐसे अजीबो-गरीब वैकेंसी के बारे में बता रहे हैं, जो आपन पहले कभी नहीं सुना होगा. दरअसल, एक महिला अपने लिए नैनी तलाश रही है, जो 24 घंटे उसकी देखभाल कर सके. इस काम के लिए वह महिला दाई/नौकरानी के लिए आवेदकों हर महीने 15 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी ऑपर कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विज्ञापन
मामला चीन के शंघाई का बताया जा रहा है. नैनी को क्या-क्या करना होगा, महिला ने इसकी पूरी लिस्ट तैयार की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने पर्सनल नैनी की तलाश में एक विज्ञापन कंपनी के जरिए जारी किया है, जिसमें बताया गया कि नैनी को खाने-पीने से लेकर घर की साफ-सफाई तक सभी काम करने होंगे. बदले में नैनी को 20,000 डॉलर (16 लाख, 56 हजार रुपये से अधिक) हर महीने सैलरी मिलेगी.
वायरल विज्ञापन में आवेदकों के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं.
इतना ही नहीं शर्तों के मुताबिक उस नैनी को ही महिला को कपड़े और जूते भी पहनाने होंगे. महिला की मालिश करने से लेकर खाने का ध्यान रखना होगा. नैनी को महिला के साथ ही उसके घर में रहना होगा, जहां उसका खाना-पीना फ्री होगा और नैनी घर की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकती है. महिला ने उनसे 'सतर्क रहने और बहुत अधिक आत्म-सम्मान न रखने' की बात कही गई है.
इतना ही नहीं इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की हाइट 165 सेमी से ज्यादा और वजन 55 किलो से कम होना चाहिए. रही बात एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो इस वैकेंसी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा आवेदक साफ-सुथरा दिखने वाला होने के साथ ही एक अच्छा सिंगर और डांसर भी होना चाहिए.
महिला को होना पड़ा लोगों की आलोचना का शिकार
महिला के विज्ञापन पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने इस वैकेंसी में दिलचस्पी दिखाई तो किसी ने विज्ञापन को फर्जी कहा है. एक चाइनिज़ यूजर ने लिखा, "नौकरी के नाम पर हवाबाजी." तो दूसरे यूजर ने कहा, "सैलरी तगड़ी है, लेकिन इज्जत बिल्कुल भी नहीं." तीसरे यूजर ने लिखा, "आखिर, महिला किस दुनिया में जी रही है? वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "नैनी चाहिए या गुलाम?" कई यूजर्स ने इस विज्ञापन के लिए महिला की खूब आलोचना भी की.