Uttar Pradesh Computer Teacher Recruitment: यूपी में टीचर बनने की राह देख रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल यूपी में टीचर्स की नई भर्ती के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को भेजा गया है. प्रस्ताव में दो तरह के टीचर्स के बारे में विचार किया गया है. एक तो पहले से स्वीकृत सब्जेक्ट जो अब अप्रासंगिक हो गए हैं, उनके शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए कंप्यूटर शिक्षण की जिम्मेदारी दे दी जाए, या फिर दूसरा प्रस्ताव संविदा पर कंप्यूटर शिक्षकों को रखने का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार फाइनेंस डिपार्टमेंट की राय ले रही है. मंजूरी मिलने के बाद कंप्यूटर शिक्षक रखे जाएंगे. इससे पहले कभी इन स्कूलों में नियमित कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई थी. यूपी बोर्ड के सचिव को 21 अप्रैल को पत्र लिखकर जिन स्कूलों में कंप्यूटर विषय/शिक्षा की मान्यता (हाईस्कूल व इंटर की अलग-अलग) है और पढ़ाई हो रही है, उनकी जानकारी मांगी थी.


JSSC PGT Recruitment 2022 Vacancy Details


इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3120 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है. हालांकि, उम्मीदवार 9 अक्टूबर तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं. उम्मीदवार jssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in के जरिए करना होगा. इन पदों के लिए डाक के जरिए आवेदन नहीं किया जा सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 3120 पदों को भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 


जनरल और ओबीसी कैटेगर के कैडिडेट्स को 100 रुपये और एससी व एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 50 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. जिस कैंडिडेट की आयु 40 साल से अधिक नहीं है. वहीं कैंडिडेट जरूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ आवेदन करने के योग्य है. हालांकि ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को अधितम आयु सीमा में छूट दी गई है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर