Mines Inspector Vacancy In UP: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का आलम झेल रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खान निरीक्षक यानी माइन इंस्पेक्टर के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती निकाली है. UPPSC ने इसके 55 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन निकाला है, जो शनिवार से शुरू हो गया है. इसके लिए परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई तथा आवेदन स्वीकार करने की लास्ट डेट 04 जुलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खान निरीक्षक परीक्षा-2022 के लिए UPPSC ने अपनी वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विज्ञापन जारी किया है. बता दें कि पहले खान निरीक्षक के लिए सीधी भर्ती होती थी, हालांकि इस बार इसके लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी. इसके आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. इसके तहत हर गलत सवाल के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.


कौन कर सकता है आवेदन


खान निरीक्षक के लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थानों से खनन अभियंत्रण में डिप्लोमा किया होगा.  


आयु सीमा


खान निरीक्षक परीक्षा में शामिल होने के लिए 01 जुलाई 2022 को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. 


कैसे होगी परीक्षा 


प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार दो-दो अंक वाले 150 प्रश्न होंगे यानी परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी. इसमें  सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी के 25-25 सवाल होंगे. वहीं माइनिंग इंजीनियरिंग के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद 200 अंकों की मुख्य परीक्षा होगी. जिसमें माइनिंग इंजीनियरिंग के सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसमें कुल आठ सवाल पूछे जाएंगे. इसमें प्रश्नपत्र दो भागों में होगा. जिसमें प्रश्न संख्या-1 अनिवार्य होगा. प्रत्येक खंड से दो प्रश्नों के जवाब देने होंगे और 40-40 अंकों के पांच प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थी को देने होंगे.


कितनी मिलेगी सैलरी


खान निरीक्षक का पद समूह ‘ग’ के अंतर्गत आता है. इसके लिए पे मैट्रिक्स लेवल-7 निर्धारित है यानी चयनित लोगों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये की सैलरी मिलेगी.