मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान को 'रॉर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के दौरान एक एक अनूठा अनुभव मिला। उन्हें दुलारने के लिए एक बाघ दिया गया था। इसका श्रेय संवर्धित रियलिटी प्रौद्योगिकी को जाता है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान ने यहां हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया और विशाल स्क्रीन पर दिख रहे एक बाघ का सामना किया। दरअसल, यह एक ऐसी संकल्पना है, जिसमें वास्तविक अहसास दिलाने के लिए एक असली वीडियो कंप्यूटर जनित तस्वीर के साथ जुड़ी हुई है।


यह लोगों को सामने आभासी वास्तविकता का अनुभव करने का मौका देती है। इस दौरान सलमान ने बाघ के साथ बात की और यहां तक कि इस शक्तिशाली जंगली जानवर को पालतू बनाने में सफल रहे।


दर्शकों को सलमान के हाथ पर एक विशाल मगरमच्छ देखने का भी मौका मिला। अबीस रिजवी द्वारा निर्मित और कमल सदानाह निर्देशित 'रॉर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' 19 सितंबर को रिलीज हो रही है।