दुबई : नासा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाली भारतीय छात्रा के प्रयोगों को अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत शुरू करेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार पत्र ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार शारजाह स्थिति डेल्ही प्राइवेट स्कूल (डीपीएस) में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की प्रेरणा पई के दो प्रयोग उन 100 प्रयोगों में शामिल हैं जिनका चयन नासा ने किया है।


नासा के अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत जिन 100 प्रयोगों का चयन किया उनमें 75 अमेरिकी छात्रों और 25 शेष दुनिया के छात्रों का है।


प्रेरणा वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखती हैं और वह नासा की छात्रों से जुड़ी गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेती रही हैं।