Bharat Electronics Profit: अगर आप भी शेयर बाजार में न‍िवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, आपने कई बार देखा होगा क‍ि कुछ कंपन‍ियों को जब बाजार से र‍िकॉर्ड ऑर्डर म‍िलता है तो उनका शेयर तेजी से ऊपर भागने लगता है. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को भारत इलेक्‍ट्रॉन‍िक्‍स ल‍िमिटेड (BEL) के स्‍टॉक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का ऑर्डर मिलने के बाद बीईएल (BEL) का शेयर सोमवार के शुरुआती कारोबार में 6% से ज्‍यादा चढ़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2,118 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला


बीएसई पर बीईएल का शेयर सोमवार सुबह 6.85% चढ़कर 145 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांक‍ि बाद में इसमें मुनाफावसूली के कारण ग‍िरावट देखी गई. बीईएल (BEL) के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 147.20 रुपये है. वहीं, इसका लो लेवल 87 रुपये है. बीईएल को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से भारतीय नौसेना के लिए मिसाइल वेसल्स (NGMV), एंटी-सरफेस वारफेयर कार्वेट श्रेणी के सेंसर, हथियार उपकरण, फायर कंट्रोल सिस्टम और संचार उपकरण सहित अलग-अलग उपकरणों की आपूर्ति के लिए 2,118.57 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.


ड‍िफेंस पीएसयू की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया क‍ि इस परियोजना में एमएसएमई सहित भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और संबंधित उद्योगों की भागीदारी होगी. इसके अलावा कंपनी को एएफनेट सैटकॉम एन / डब्ल्यू, आरएफ सीकर के साथ आकाश मिसाइल, इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम और सहायक उपकरण, स्पेयर आदि के साथ अन्य उपकरणों के अपग्रेडेशन के लिए 886 करोड़ रुपये के ऑर्डर म‍िले हैं.


इन दोनों कॉन्‍ट्रैक्‍ट सह‍ित बीईएील को इस फाइनेंश‍ियल ईयर में अब तक 14,384 करोड़ रुपये के ऑर्डर म‍िल चुके हैं. FY24 की पहली तिमाही में BEL ने साल-दर-साल के आधार पर 23% की वृद्धि दर्ज करते हुए 530.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. जून तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 3,510.8 करोड़ रुपये रहा. यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 3,112.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.8 प्रत‍िशत अध‍िक है.