Gold Price 17th July: सोने-चांदी कीमत में हर द‍िन उठा-पटक देखने को म‍िल रही है. प‍िछले दो महीने से भी ज्‍यादा समय से गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के रेट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को म‍िल रहा है. मई के पहले हफ्ते में 61,700 रुपये के र‍िकॉर्ड पर पहुंचने वाले सोने में प‍िछले द‍िनों ग‍िरावट आई. अब एक बार फ‍िर से इसमें तेजी देखी जा रही है. इसी तरह चांदी का रेट भी 77,000 के पार चला गया था. उसके बाद यह 68,000 रुपये तक ग‍िरा लेक‍िन अब फ‍िर से यह 75,000 रुपये के पार चला गया. प‍िछले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए सर्राफा बाजार में आज म‍िला-जुला रुख देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर दोनों धातुओं के रेट में ग‍िरावट


मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर हफ्ते के पहले द‍िन गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. सोमवार को सोना 160 रुपये ग‍िरकर 59156 प्रत‍ि 10 ग्राम और स‍िल्‍वर 268 रुपये टूटकर 75700 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले शुक्रवार को एमसीएक्‍स पर सोना 59316 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 75968 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला रुख
सर्राफा बाजार की वेबसाइट https://ibjarates.com पर हर द‍िन लेटेस्‍ट रेट जारी क‍िये जाते हैं. सोमवार को वेबसाइट की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना ग‍िरकर 59265 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी तेजी के साथ 75115 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इससे पहले शुक्रवार को सोना 59338 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74979 रुपये प्रत‍ि किलो पर बंद हुई थी.


सोमवार के रेट की बात करें तो 23 कैरेट वाला सोना 59028 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 54287 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 20 कैरेट वाला 44449 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया.