Gold Price 28th June: सोने या चांदी खरीदने का प्‍लान करने वालों के ल‍िए इस समय बड़ी खुशखबरी है. सोना ग‍िरकर तीन महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया है. चांदी में भी बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है. सोने और चांदी में प‍िछले कुछ द‍िनों से लगातार उठा-पटक का दौर बना हुआ है. मंगलवार की तेजी के बाद आज फ‍िर सोने में ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा है. चांदी भी हाई लेवल से लेकर अब तक 8000 रुपये से ज्‍यादा ग‍िर चुकी है. मई की शुरुआत में सोना 61,000 रुपये से ऊपर पहुंच गया था. चांदी भी 77,000 के पार चली गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने-चांदी के रेट में नरमी


बुधवार को मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही ग‍िरावट देखी जा रही है. सोना प‍िछले करीब डेढ़ महीने में ही 3400 रुपये के करीब ग‍िर गया है. चांदी भी 77,000 रुपये के पार चली गई थी. इसमें 8000 रुपये से ज्‍यादा की टूट देखी जा रही है. आने वाले समय में सोने और चांदी के रेट में और ग‍िरावट आ सकती है.


MCX पर सोना-चांदी फ‍िर टूटा
बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखने को म‍िली. MCX पर बुधवार को सोना 80 रुपये टूटकर 58027 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 321 रुपये की ग‍िरावट के साथ 69980 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58107 रुपये और चांदी 70301 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला रुख
सर्राफा बाजार के रेट में  बुधवार को म‍िला-जुला रुख देखा गया. सर्राफा की आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना करीब 150 रुपये टूटकर 58298 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और 999 टंच चांदी 62 रुपये की तेजी के साथ 69595 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर द‍िखाई दी. वेबसाइट पर जारी रेट के अलावा जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज भी देना होता है. इससे पहले मंगलवार को चांदी 69523 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 58442 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था.