PM Kisan Yojna: केंद्र सरकार ने साल 2018 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत हर साल रजिस्टर्ड किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. अब किसान इस योजना के माध्यम से खेती के लिए क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं. आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर बहुत कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इसके अलावा अगर आप पशुपालन करना चाहते हैं तो उसके लिए भी सरकार के द्वारा सहायता दी जा रही है. अगर आप मोबाइल से इसके लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसे मिल सकता है कार्ड? 


इस योजना के तहत उन्हीं किसनों को कार्ड मिलेगा, जो पीएम किसान योजना  के तहत रजिस्टर्ड हैं. किसानों की बायोमैट्रिक प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है. ऐसे में इन किसानों को बस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. 


पशुपालकों के लिए मिलेगा क्रेडिट कार्ड?


सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को सस्ती दरों पर लोन देती है. इस पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कार्ड पर बिना गारंटी के 1 लाख 80 हजार रुपये का लोन देने का प्राविधान है. इस योजना के तहत पशुपालक 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड के जरिए बैंक आपसे सिर्फ 4 फीसदी ब्याज लेती है, जबकि सरकार की ओर से 3 प्रतिशत प्रीमियम के भुगतान के लिए छूट दी जाती है. 


किसान क्रेडिट कार्ड योजना के ये हैं लाभ (Kisan Credit Card Benifit)


योजना के जरिए किसानों को जरूरत के वक्त आसानी से लोन मिल जाता है. कार्ड की प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से किसानों और पशु पालकों को लोन के लिए राष्ट्रीकयकृत और ग्रामीण सहकारी बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें. सबसे बड़ी बात तो यह है कि पशुपालक अपने क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह भी यूज कर सकते हैं.


 ऐसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Kisan Credit Card Online Apply)


1. किसान को किसान क्रेडिट कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी pmkisan.gov.in  पर जाना होगा. 
2. अब आपको वेबसाइट पर PM Kisan KCC  के विकल्प का चयन करना होगा. 
3. इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहां आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी होगी और उसके बाद सबमिट करना होगा.
4. अब पोर्टल पर एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप सेव करके रख लीजिए.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे