Flat Buy: लोगों का सपना होता है कि उनका खुद का भी घर हो. खुद का घर बनाने या नया फ्लैट लेने के लिए एक बड़ी पूंजी भी चुकानी होती है. कई बार तो लोग रिटायरमेंट के बाद भी खुद का घर नहीं ले पाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिनके जरिए लोग 30 साल से भी कम उम्र में अपना खुद का घर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेविंग


जब भी आपकी नौकरी की शुरुआत हो या खुद का बिजनेस करें तभी से सेविंग स्टार्ट कर दें. साथ ही ये टारगेट लेकर चलें कि आपको ज्यादा से ज्यादा सेविंग करनी है, जिससे घर खरीदना आसान हो सके. साथ ही इतनी सेविंग कम से कम जरूर करें, जिससे होम लोन आसानी से मिल जाए और उसकी ज्यादा से ज्यादा डाउन पेमेंट हो जाए.


होम लोन


अगर आपको घर लेना है तो होम लोन के जरिए भी घर लिया जा सकता है. होम लोन आज के वक्त में घर खरीदने के लिए फंड जुटाने का एक अच्छा माध्यम है. होम लोन जब भी लें तो कोशिश करें कि ईएमआई ज्यादा बनवाएं और टेन्योर कम रखें. इससे ब्याज कम लगेगा और लोन को जल्दी चुका पाने में आसानी होगी.


रियल एस्टेट एजेंट्स के साथ रिलेशनशिप


जब भी घर खरीदें तो रियल एस्टेट एजेंट्स के साथ रिलेशनशिप अच्छा बनाकर रखें. इन एजेंट्स के साथ आप अगर टच में रहेंगे तो वो आपको घर या प्लैट को लेकर अच्छी डील के बारे में जानकारी देते रहेंगे.


रिटल एस्टेट मार्केट पर ध्यान


रिटल एस्टेट मार्केट किस तरह से ग्रो कर रहा है, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है. रियल एस्टेट मार्केट अगर मंदा है तो आपको कई प्रॉपर्टी सस्ते दाम में भी मिल सकती है. इसका ध्यान रखते हुए भी इंवेस्टमेंट किया जा सकता है.