IKIO Lighting IPO: खाते में 15000 रुपये हैं तो फटाफट कर दें निवेश, बंपर कमाई के लिए इस दिन तक मौका
IPO: अगर आपको आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो निवेश किये गए पैसा का रिफंड 14 जून को होगा. IPO के बाद शेयर बाजार में इस स्टॉक की लिस्टिंग 16 जून को होगी. IKIO लाइटिंग की तरफ से बताया गया कि IPO में 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे.
Upcoming IPO: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने और एक ही झटके में कमाई करने के शौकीन हैं तो फिर से कमाने का मौका आ गया है. जी हां, IKIO लाइटिंग का IPO आज खुल गया है और ग्रे मार्केट में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. यह आईपीओ 8 जून तक ओपन रहेगा. पब्लिक इश्यू में बोली लगाने के लिए प्राइज बैंड फिक्स कर दिया गया है. कंपनी की इस आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.
270 से लेकर 285 रुपये तक का प्राइस बैंड
LED लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाने वाली IKIO लाइटिंग ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 270 से लेकर 285 रुपये तक का प्राइस बैंड तय किया है. अगर आपको आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो निवेश किये गए पैसा का रिफंड 14 जून को होगा. IPO के बाद शेयर बाजार में इस स्टॉक की लिस्टिंग 16 जून को होगी. IKIO लाइटिंग की तरफ से बताया गया कि IPO में 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी होंगे. इसके अलावा कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर्स को 90 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री करेगी.
600 करोड़ रुपये जुटाना का प्लान
कंपनी के प्रोमोटर्स हरदीप सिंह और सुरमीत सिंह हैं. अपर बैंड प्राइस के लिहाज से कंपनी IPO के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. IPO से मिलने वाले पैसा का यूज कंपनी की तरफ से कर्ज उतारने और कॉरपोरेट कामों के लिए किया जाएगा. कर्ज भुगतान के लिए कंपनी की तरफ से 50 करोड़ रुपये यूज किया जाएगा. इसमें 212.31 करोड़ रुपये का यूज नोएडा में नया प्लांट बनाने के लिए होगा.
क्या करती है कंपनी
IKIO लाइटिंग LED सॉल्यूशंस के प्रोडक्शन की अग्रणी कंपनी है. IKIO का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की आपूर्ति पर है. वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आमदनी 331.84 करोड़ रुपये रही. सालभर पहले यह 213.45 करोड़ थी. शुद्द मुनाफा 28.81 करोड़ से बढ़कर 50.52 करोड़ रुपये हो गया.