ECGC: ईसीजीसी पीओ पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, फटाफट करें आवेदन, ये रहा आसान तरीका
Advertisement
trendingNow12466496

ECGC: ईसीजीसी पीओ पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, फटाफट करें आवेदन, ये रहा आसान तरीका

ECGC PO Jobs 2024: ईसीजीसी में वैकेंसी निकली है, जिसके तहत यहां पीओ के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक हैं. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स फटाफट आवेदन कर दें. 

ECGC: ईसीजीसी पीओ पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, फटाफट करें आवेदन, ये रहा आसान तरीका

ECGC PO Recruitment 2024: भारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम में पीओ के रिक्त पदों को भरा जाना है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऐसे कैंडिडेट्स, जिन्होंने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है बिल्कुल भी देरी न करें.  भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक कार्यकारी अधिकारी (जनरलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...

आवेदन की लास्ट डेट
ईसीजीसी में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 13 अक्टूबर 2024 तक का समय है. 

आवेदन शुल्क
ईसीजीसी पीओ के पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 900 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट्स को 175 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. 

ECGC PO वैकेंसी डिटेल
ईसीजीसी पीओ भर्ती 2024 अभियान के माध्यम से  कुल 40 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी.
जनरल कैटेगरी के 16 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 3  और अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 पद भरे जाएंगे. वहीं, अनुसूचित जाति के 6 और अनुसूचित जनजाति के 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
ग्रेजुएशन की मार्कशीट
फोटो
हस्ताक्षर

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ECGC की वेबसाइट ecgc.in/ पर जाएं. 
इसके बाद 'वर्तमान रिक्तियां' विकल्प चुनें.
फिर 'ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.
न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें और एक वैलिड ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें. 
जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें. 
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान और हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई कॉपी अपलोड कर दें. 
अब फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. 
आगे के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 

Trending news